“मोहब्बत की रौशनी: खुदा के नाम में छुपी हर मुस्कान” Love Shayari February 22, 2024 चमकता चांद महकती कली मोहब्बत है ! किसी भी शक्ल में हो ज़िन्दगी मोहब्बत है !! चराग़ राह में हो या गुलाब टहनी पर ! हवा से लड़ती हुई रौशनी मोहब्बत है !! ख़ुदा का नाम लिखा है तमाम चेहरों पर ! मिरे लिए तो हरेक आदमी मोहब्बत है !!!