रूठ जाने में भी तुमसे एक
अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे
बार बार मनाना ❤️😍
स्टाइल सिर्फ मिनी स्कर्ट
में ही नही होता, कुछ
लड़किया तो सलवार_suit
में भी दिल ले जाती है..!
छुपा कर रखती हैं वो हमारे
इश्क को मुझसे भी ज्यादा
शादीशुदा से मोहब्बत करने
का फायदा ये हुआ ।
जैसे जैसे राते ठंडी होती
जाएगी,
बाबू सोना की बातें गंदी
होती जाएगी..! 😜
होंगी हज़ार शिकायतें हमको तुमसे
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क़ है तुमसे !
मोहब्बत में तुम कमाल कर
सकते हो क्या..?
तुम मेरा मेरी माँ की तरह ख्याल
रख सकते हो क्या..❤️
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!
मैं शादी के बाद
चावल खा लिया करूंगा,
लेकिन घर मे बेलन नही रखने
दूँगा..!
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.🥰🥀