अनेकता में एकता ही, हमारी शान है!
इसलिए मेरा, भारत महान है!!
15 अगस्त की हार्दिक बधाई
उस देश को कोई छू भी नहीं सकता,
जिस देश की सरहद है ये निगाहें!!
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है!
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!