मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जाँबाज सैनिक भारत की शान है।
काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और ना आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में!
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रखा है!