तेरा चेहरा कितना सुहाना
लगता है,
तेरे आगे चांद भी पुराना
लगता है।💕
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..❣️🥀
ये जो हर बात पर नाराज होते है, ना वही लोग
सबसे ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !🥰🥀
वो कहते है.
तुम दिल से नहीं सोचते
दिल उनके पास है ये
वो क्यू नहीं सोचते..!
आपको नहीं पता कितनी
कीमती है आपकी हंसी ।
आपकी मुस्कान में ही
ढूंढता हूं मैं अपनी खुशी ।
बातों बातों मे उसका
सिर्फ uffff बोलना
दिल ❤️ की धड़कन
बढ़ा देती है।
मैंने दिल ❤️ से कहा उसे
थोड़ा कम याद किया कर
दिल ने कहा वो साँस है तेरी
तू साँस ही मत लिया कर..।
ये जो हलकी सी फ़िक्र
करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र
रहने लगे हैं।
कहाँ से लाऊँ वो लब्ज जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनियां देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे..!
क्या ऐसा नहीं हो सकता की हम
तुम से तुमको माँगे?
और तुम मुस्कुरा के कहो के अपनी चीजें
माँगा नहीं करते❤️
सुकून की नींद तब आती है जब बीवी
की गोद में आपका सर हो और वो प्यार
से आपके बालों को सहलाती है।
अरे ये कैसा सितम ढाने लगी हो
बीबी किसी और की हो
और मेरे सपने में आने लगी हो ।
दिन याद रखना तो
बडी आम बात है,
मैने तेरे साथ बिताई
हर साँस को याद रखा है!
तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी
बाँधूँगा ऐसे इंजीनियरिंग नदी पर
पुल बांधता है जैसे।
किसी से दिल लग जाए
वो मोहब्बत नहीं
किसके के बैगर दिल न लगे
वो मोहब्बत है।