20 + Romantic Shayari | Best Romantic Poetry in Hindi

सामने बैठे रहो दिल
को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना
ही प्यार आएगा।

घर वालों की तो छोड़िए
जनाब,
खुद वही नहीं मान
रही है!!

इश्क का नया दौर
आजमाना है।
अब मुझे दो बच्चो की
मम्मी को पटाना हैं।

कौन कहता है ये दिल पागल है,
पागलपन तो बस एक बहाना है।
एक बार मुस्कुरा कर तो देखो लो,
ये पागल दिल तुम्हारा दीवाना है।

सुना है बड़े गौर से देखतें
हैं वो तस्वीर हमारी
शायद उसमें जान डालने
का इरादा है उनका।

दहेज का सामान मैं खुद खरीद लूँगा
तुम बस शादी मुझसे कर लेना ।

इश्क का ताबीज़ है मेरे पास,
मैं जिसे चाहूँ दीवाना कर दूँ ।

मैं रोज़ अपनी शर्ट का बटन
तोड़ देता था,
कोई और बहाना ही ना था
तेरे पास आने के लिए |

तेरी चाहत मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है ।
मेरे दिल को जो घायल कर जाए,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातो में है ❤️

जरूरी है रूठना और
मनाना महोब्बत में कहतें है
इश्क जवाँ इन्ही अदाओं से
रहते हैं।

बात-बात में हर बात में तेरी बात का आ जाना
अच्छा लगता है यूँ तेरा दिलो-दिमाग पे छा जाना ।

तेरे लिए ही जीवन की हर आस है,
तेरी हंसी मेरे लिए सबसे खास है।

चेहरे पर मेरे हंसी आ जाती है
जब तू प्यार से मुस्कुराती है।

जहां देखो मोहब्बत का
खुमार है,
हाँ मुझे भी एक शादीशुदा
से प्यार है 😜💕

लोग सूरत पे मरते है
जनाब
मुझे तो आपकी आवाज़ से भी
इश्क़ है..! 💞

कहीं आदत ना हो जाए जिंदगी की
इसलिए रोज थोड़ा थोड़ा मरते हैं…🍂❣️🥀

दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं
जब साथ हो तेरा❤️🥀

चाहे नजदीकियां
बढे या ना बढे,
प्यार तो रोज तुमपे और ज्यादा
आता है 💕💕

दिल करता है
तुमसे एक बार मिलूं
और जी भर के तुमको 😘💋
Kiss करूं..!

इतनी जल्दी तो मेरी तबियत दवाई खा कर
भी ठीक नही होती 🙄
जितनी जल्दी तुमसे बात करके ठीक
हो जाती है..!😍

सुनो,
तुम आती तो मेरे
कंधे तक भी नहीं..
और चढी सर पर रहती हो..💕

Leave A Reply

Navigate