25+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में

तुम्हें अहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले Pyar फिर Aadat और अब Zindagi.

बहुत खूबसूरत वो रातें
होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें
होतीं हैं।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से ।

मुझे फुर्सत ही कहाँ,
मौसम सुहाना देख,
मैं तेरी याद से निकलू,
तो जमाना देखूँ..!

तुम्हे पाकर ये महसूस हुआ
मुझे कि ये उम्र मोहब्बत के
लिए बहुत कम है..।

तेरा होना ही मेरे लिए खास है Jaan
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल पास है..❤️

उनका इतना सा किरदार है
मेरे जीने में की उनका दिल
धड़कता है मेरे सीने मे ।

रूबरू देखा तो नहीं
बस महसूस किया है तुम्हें इन्हीं
खूबसूरत ख्यालों से बेपनाह
मोहब्बत है हमें।

मुझे नहीं मालूम फर्क
जरूरत और मोहब्बत का
बस इतना जानता हूँ कि
तुम्हारे बिना जीना नहीं आता..!

तेरे ख्याल से ही एक रौनक
आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो ना
जाने क्या आलम होगा..!

तुम जो कहते हो ना..
खुश रहा करो….!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे
पास रहा करो…!!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो…❤️💕

हर पल मोहब्बत करने का वादा है
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा
है आपसे, कभी ये मत समझ न हम
आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ,
चलने का वादा है आपसे।

अगर है गहराई तो चल
डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब
तेरी आँखो की बारी है !

तुम जरा कस के थाम लो
हथेली को मेरी
लकीरों को अच्छा लगेगा
लकीरों से मिलना..!

मैं जाग रहा हूँ सो गया
सारा इंडिया,
तेरी बिंदिया उड़ा के ले गई,
मेरी निंदिया।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है।

सब कहते हैं बड़े ख़ामोश रहते हो,
बस एक वो है जो कहता है अंदर ही
अंदर कितना लड़ते हो तुम! !

बस इतना सा हक तुम पर
चाहिए जान की
तेरे ख्वाबों में आना-जाना
मेरा होता रहे! !

मैं तेरा बाबू तू मेरी सोना,
I Love You Jaan
मुझसे दूर नही होना..!❤️💯

कुछ तो बदल जाता है साहब इश्क़ के बाद
सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कमाल हो..!

बात नहीं होती तब तो चलो ठीक है,
वो जानबूझकर बात नहीं करती
तो रहा नहीं जाता।

तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

नजरों का क्या कसूर जो
दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे
कि मोहब्बत तुमसे हो गई..!!
❤️💕💕🌹🌹

वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,
वो प्यार क्या जिसको जताना ना पड़े,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास क्या जिसको लफ़्ज़ो मैं बताना पडे!

दिल❤️की धड़कनो में मोहब्बत
की तरह समाए हो…!
जब भी सांस ली हमने तुम बहुत
याद आए हो..!

किस मुकाम पर ले आई है
मोहब्बत हमें
उनका हुआ भी नहीं जाता और
उनके बिना रहा भी नहीं जाता।

मैं तब भी झुक कर बांध दूंगा तेरे
पैरो में पायल,
जिस उम्र में झुक कर मेरी कमर
में दर्द होगा… । ।

पता नही हम कब जान पाएंगे
लिपस्टिक कड़वी
होती है या मीठी..!🤔

इश्क का रंग भी गुलजार हो
जाता है जब एक शायर को दूसरे
शायर से प्यार हो जाता है..!

ना जाने क्यों तुझे देखने
के बाद भी..
तुझे ही देखने की चाहत
रहती है!!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।

जिसे हम दिल से बहुत
चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की
धड़कनों में रहते हैं।

उस पगली ने पूछा कौन सी
दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा
दुनिया का पता नही बस तुम्हे
देख कर जी रहे हैं।

हँसता हुआ चेहरा तेरा,
इस दिल को और भी
Romantic बना देता हैं।

मुझे देखने वाले तो लाखों
है लेकिन
मेरी नजर मै जो समाया
वो करोडो मै एक है..!

नजर तो बहुत बड़ी बात है,
मैं तो तुम्हें सीधी धूप भी ना
लगने दूं…!!

कैसे कहूं कि इस दिल के
लिए, कितने खास हो तुम,
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!

Leave A Reply

Navigate