40+ Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!

उनको जाना था वो चले गए
हम को खोना था हमने खो दिया
फर्क तो सिर्फ इतना था …..
उसने ज़िन्दगी का पल खोया
हमने एक पल में पूरी ज़िन्दगी खो दी ..

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

माना के मुझसे वो खफा रहे होंगे,
हो सकता है वो मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे…।।

याद करते हैं तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में…

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता…!

ये मेरी तलाश का जुर्म है,
या मेरी नजर का कसूर है,
जो दिल के जितना करीब है,
वो नजर से उतना दूर है..

याद आता हैं वो प्यार उसका
उस के प्यार को दिल से मिटाऊ कैसे,
वो तो औरों के साथ खुश हैं
पर मैं अपना दिल गैरों से लगाऊं कैसे…

होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया,
पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है…!!
हम दुनियाँ’ से तुझे छुपाएँ कैसे?,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेता है…!

हम तो करते रह गये इन्तजार उसके आने का,,
कोई बहाना ही ना मिला उसे भुलाने का,,
एक सपना था उसे अपना बनाने का
पर मेरा सपना सपना ही रह गया उसे पान …!!

नींद भी नीलाम हो जाती हैं,
दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना,
इतना आसान नहीं होता..!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद भी बहुत बेकरार करती है,
वो प्यारे दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.

आँखों के परदे भी नम हो गए हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए हैं,
पता नहीं गलती किसकी है
वक्त बुरा है, या बुरे हम हो गए हैं.!

तमन्ना थी, कि कोई
टूटकर चाहे हमे ।
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते..।

वो दिल की दास्तान सूना कर चली गई,
इन हस्ती आंखो को वो रूला कर चली गई,
और चाहत तो उसे मुझे पाने की थी दोस्तो,
पर चाहते हुये भी वो मुझे भूला कर चली गई।

अच्छा हुआ की तूने हमें
तोडक़र रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का !!

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ
आएगी जिस दिन
तेरे पास दिल तो होगा मगर
दिल से चाहने वाला कोई नही होगा।

हर किसी को उतनी जगह दो दिल मे
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे
या वो आपको रुलायेगा..

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे
हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नही किसी की
याद मारेगी ।

हम बुरे नहीं थे
मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बुरे बन गए है
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे.!

खुद से जूदा करके गैरो का होने नही देता,,
तु मेरे नसीब मै होती तो तुझे खोने नही देता,,
जानता हू बिछडकर तु आज भी रोती होंगी,,
काश मै तेरे साथ होता तो तुझे रोने नही देत.

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.!

शीशे में डूब कर पीते रहे
उस जाम को
कोशिशे तो बहूत की मगर भूला न
पाए एक नाम को.!

निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नही होती,
तड़पता है दिल जब बात नही होती,
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नही होत.

हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई की आह भरते हैं,
यूं तो रोज़ तुमसे सपनों में बात करते हैं,
लेकिन सुबह उठकर फिर से मुलाकात
का इंतज़ार करते हैं!

पता तो मुझे भी था
कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में
गिना ही नही था ।

तेरी यादो मे रात दिन तडपता हुं.
हर पल तेरा नाम लेके जीता मरता हुं,
तु छोड गयी तो भी फर्क नहीं पडता,
पहले करता था उतना ही प्यार अब भी करता हु ..।।

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

रो रोकर ढूँड़ा करोगे एक रोज़,
मेरे जेसा तंग करने वाला चले जाएँगे,
हम एक दिन किसी ख़ूबसूरत कफ़न
का नसीब बनकर. !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी
पाओगे ।

आंसुओं का कोई रंग
नही होता,
जब ये आते हैं तब
कोई संग नही होता।

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !

दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,
दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा हो
और आपको सच पता हो..!

Leave A Reply

Navigate