50+ Best Sad Shayari in Hindi 2023 | 50+ बेस्ट सैड शायरी

सनम बेवफा है,
ये वक्त बेवफा है,
हम शिकवा करें भी तो किस्से,
कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है..!!

आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुई
के खुशियों से अब मन भरा ही नहीं
ग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनम
तुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा
था, अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल
उसके आने के इंतजार में ।

आँखों मे आँसू तभी आते है
जब आप सच्चे हो
आपको समझने वाला कोई ना हो ।

मोहब्बत जिसे हो जाए
उसे मरने की ज़रूरत ही नहीं
ज़िन्दगी ख़ुद ही
अलविदा कह देगी ।

जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !

नींद भी क्या गजब की चीज है
आ जाए तो सब कुछ भुला देती है
और ना आए तो
सब कुछ याद दिला देती है ।

जिन्दगी तो सबके पास है
पर हर कोई जिन्दा थोड़े ही है ।

हुनर मोहब्बत का
हर किसी को कहाँ आता है,
लोग हुस्न पर फ़िदा होकर
उसे इश्क़ कह देते हैं.।

एक साँस सबके हिस्से से
हर पल घट जाती हैं,
कोई जी लेता हैं ज़िन्दगी
किसी की कट जाती हैं.।

इंसान इसलिये अकेला हो जाता है
क्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाह
गैरों से ले लेता है ।

उस से कहना तेरे भूल जाने से
कुछ भी तो नहीं बदला
बस पहले जहा दिल हुआ करता था
अब वहा दर्द होता है ।

दुआ करना
दम भी इस तरह निकले
जिस तरह
तेरे दिल से हम निकले।

एक तेरा ही दिल नहीं पिघलता जालिम मेरे लफ्ज़ अब पत्थर को रुला देते हैं
मेरे दोस्त भी अब मेरे दर्द का मज़ा लेते हैं,
मुझे अक्सर तेरे नाम से बुला लेते हैं ।

मैं उस किताब का आखरी
पन्ना था
मैं ना होता तो
कहानी खत्म न होती ….।

जो लोग दूसरों की आँखों में
आँसूं भरते है
वो क्यूँ भूल जाते है की उनके पास भी
दो आँखें है…!!!

ज़िंदगी में खुद को कभी किसी
इंसान का आदी मत बनाना,
क्यूंकि इंसान केवल अपने मतलब से
ही प्यार करता है ।

छोड ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…

उठाकर कफ़न
ना दिखाना चेहरा मेरा उसको
उसे भी तो पता चले की
यार का दीदार ना हो तो कैसा लगता
है।

पागल हो जो अब तक
याद कर रहे हो उसे
उसने तो तेरे बाद भी हज़ारो को
भुला दिया ।

जीते जी कौन करता है
कदर किसी की
ये तो मौत ही है जो इंसान को
अनमोल बना देती है ।

दिल तोड़कर ये मत सोचना की
तुमको भूल जायेंगे,
मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरह
टाइमपास नही…।

किसी दिन नींद आएगी तो
हम सोयेंगे इस तरह की
तडप जाओगे मुझे जगाने के लिए ।

तुम्हारा Message आये ना आये,
तुम्हारी याद रोज आती है..!

अब ना करूँगा
दर्द को बयान किसी के सामने
जब दर्द मुझको सहना है
तो तमाशा क्यूं करना ।

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता रोनेवाला किस
कदर रोया है ।

बहुत तकलीफ देते है
वो ज़ख़्म
जो बिना कसूर के
मिले हो ।

तू और तेरे वादे
दोनों ही झूठे निकले

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर
मोहब्बत करने वाले को
क्युकि इश्क हार नहीं मानता और दिल
बात नहीं मानता ।

“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत
मुझे आज भी है !”

अजीब है ये मोहब्बत का
दर्द… हँसता खेलता इंसान
दुआओ में मौत मांगने
लगता है…।

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं…!!
भरोसा टूटने पर होता है…!!

रोती हुई आंखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि आंसू
तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता हैं..

तेरा हाल पूछे भी तो
किस तरह पूछे सुना है
मोहब्बत करने वाले बोला कम
और रोया ज़्यादा करते है ।

झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे..
साथ निभाने की कसमें..
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए ।

तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,
क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!

औकात से ज्यादा
मोहब्बत करली
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा
दर्द मिला ।

चलो खतम हुआ तुम्हे अपना बनाने का
जुनून वैसे भी तुम मेरे हुए ही कब थे…!!.

मैंने वो खोया है जो मेरा कभी था ही नहीं,
मगर उसने वो खोया है जो सिर्फ उसका था.!

इतना दर्द तो मौत भी नहीं
देती,
जितना तेरी ख़ामोशी दे रही
है !

हां मैं लफ़्ज़ों से खेल लेता हूं.
हां तुम्हारी तरह दिलों से नहीं..!!

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

बहुत आसाँ है
इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,
कितना मुश्किल है जीना,
ये हमसे पूछ लेना…।

कुछ लोग हमारा दिल रोज दुखाते हैं…
.. फिर भी हम उनसे बात करके खुश हो जाते हैं..!!

मुझे किसी के बदल जाने का
कोई गम नहीं
बस कोई था जिससे
ये उम्मीद नहीं थी ।

Leave A Reply

Navigate