25+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षाबंधन पर शायरी

ढेर सारी खुशियो से भरा हो राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई की कलाई पर राखी बाँधे बहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना ।
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षा बंधन का त्यौहार |
हैप्पी रक्षा बंधन

बहनों को भाईयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
आप सबको राखी का त्यौहार मुबारक हो।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें और बधाईयां

Blessed are those who have caring and loving brothers and sisters
and today is the day which celebrates their bond of love.
HAPPY रक्षाबंधन

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनो में कितना है प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
Happy Raksha Bandhan

There is no more deep affection than that of a sibling.
Happy Raksha Bandhan

May this Raksha Bandhan bring you all the prosperity and good luck in your life.
HAPPY Raksha BANDHAN

Brother is such a shoulder for a sister that she can always take support. Thank You Bhai.
HAPPY Raksha Bandhan

Leave A Reply

Navigate