Best 10 Plus Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी इन हिंदी

एक छोटा बच्चा
दुकानदार से:- अंकल गोरा होने की क्रीम है क्या..?
दुकानदार:-हां है..! :
बच्चा:- तो साले लगाते क्यों नही.. रोज डर जाता हुं..!

कल उसकी भी शादी हो गई
जो कभी कहती थी की पति है आप हमारे

किसी ने सही ही कहा है
इंसान तीन ही अच्छे होते हैं
एक जो मर गया हो, दूसरा वो जो
पैदा नहीं हुआ और तीसरा वो जिसे
हम जानते नहीं

प्यार तो हम भी कर लेते,
लेकिन मेरे दिल में ऐसा कुछ खास नहीं हुआ।
ताज महल तो हम भी बनवा लेते लेकिन loan
pass नहीं हुआ।

कल ट्रेन में भिड़ की वजह से
एक लड़की से टकरा गया
और अब रातों में नींद नहीं आ रही है,
कहीं प्यार व्यार का असर तो नहीं?

एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी..
जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश …
संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपर
और सिर नीचे रखना…

खड़क सिंह के खड़कने से
खड़कती है खिड़कियां,
बिना मेकअप के चुड़ैल लगती
है लडकियां..

मामा:- तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा :- बारात मे गलत बोल गया ।
मामा:- क्या ?
भांजा :- “वारी वरसी खटन ग्यासी,
खट के ले आंदा तार
भंगड़ा तभी सजेगा, जब नाचे कुड़ी का यार…j
मामा:- फिर तो मार पड़नी ही थी । भांजा :- मुझे तो सिर्फ मार ही पड़ी,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों
13वीं है ।।

माना की
मोहब्बत बुरी नही पर
रोज तेरी गली में कूटा जाऊं
इतनी जरूरी भी नहीं

पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ।
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके
चली गई!
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही
पति को मैसेज किया –
“अपने मोबाइल से अब मेरा फोन
नंबर भी डिलीट कर देना”
उधर से जवाब आया –
“आप कौन?”
मामला और भी गरम हो गया !!!

ना दिल्ली वाली दिल दे रही है,
ना पटना वाली पट रही है,
उत्तराखंड वाली ने भी
उत्तर देना बंद कर दिया है…

इतना याद ना
आया करो कि रात भर
सो ना सकू
सुबह 12 बजे
आँख खुलती है, घरवाले
नाश्ता नहीं देते 12..

वैसे बताना तो नहीं चाहिए
पर तुम सब अपने गैंग के हो
इसलिए बता रहे हैं
मुर्गा सस्ता हो गया है, दबा कर खाओ.

रिप्लाई अगर
किश्तों में आने लग जाये
तो समझ लो…
आपका बाबू कही और
लोन ले बैठा है…!

Leave A Reply

Navigate