1995 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है. मिलने को दिल बेकरार है.
2022 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है जल्दी से आज़ा वरना दूसरा
तैयार है
“शहरों का फासला है हमारा, लेकिन
दिल के सबसे करीब हो तुम “
ये लाइनें मेरे जेसे चार – चार को
चिपका रखी थी उसने
बीवी :- कल जो भिखारी आया था,
बहुत कमीना है,
पति: क्यों?
बीवी :- कल उसको खाना दिया था
और आज मुझे किताब देकर गया है
“खाना पकाना सीखे
छत पर सूख रहे कपड़े और
फेसबुक पर बनी गर्लफ्रेंड,
कभी भी उड़ सकती है…
शादी से पहले कुंडली चेक
करवाने से अच्छा हैं,
लड़का लड़की के मोबाइल चेक
करवालो,
सब पता चल जाएगा कि किसकी जोड़ी
कहाँ बेस्ट जच रही हैं….
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़
दूंगा…
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को
छोड़ दूंगा।
कुछ लड़कियां हंसते खेलते
लड़कों को भईया बोलकर …
जिंदा लाश बना देती हैं.!!
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं।
तो लड़के क्या होते हैं?
चिंटू- सर लड़के चोर होतो हैं।
टीचर- वह कैसे ?
चिंटू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।
शादीशुदा से प्यार हो जाए तो
उसका हाथ मांगने कहां जाएं मायके या ससुराल
एक गहराई वाली बात
रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला
पेंट शर्ट का कपड़ा इधर से उधर घूमता
ही रहता है सिल नहीं पाता
क्या मतलब की तुम बदल गए हो
जब 2-3 साल बाद कॉल करोगे
तो बदला हुआ ही मिलूंगा ना