उस वक्त मेरे आंखे भर आई
जब मेरे ने
एक ही झटके में अपनी गर्लफ्रेंड से बोलकर,
666 वाला रिचार्ज करवा लिया
कॉलेज और स्कूल तो यु ही
बदनाम है…
असली मोहब्बत तो कोचिंग
सेंटर में होती है
इयरफोन से गाना सुनते वक्त
खुद भी गाओ तो लगता है
हम जैसा सिंगर पूरी
दुनिया मे नही है
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि
“जोनी सिन्स” गांधी जी
का पुनर्जन्म है और अंग्रेज़ों की लेने
की आदत उनकी अभी गई नहीं
जिस लड़की को शादी से पहले
पूरा खानदान देखने जाता है
शादी के बाद वो अकेली ही
पूरे खानदान को देख लेती है
मम्मी बोली कि मोर्निंग वॉक पर जाया
करो खुशी के साथ साथ शांति भी मिलेगी
आज गया तो मिल गयी 2 घण्टे
खूब बातें हुईं।
आजकल आसमान में बादल ऐसे
घूम रहे है जैसे शादी में फूफा घूमते है
करना धरना तो कुछ है नहीं
बस इधर से उधर, उधर से इधर
चाइना में आदमी दूसरी शादी नहीं
करता क्योंकि उनका पता है
जब दूसरी भी उसी शक्ल की आनी है
तो फिर यही ठीक है
पत्नी:- हमारी शादी को 25 साल
हो गए, पता ही नहीं चला,
पति:- समय का पता कैदी को
चलता है, जेलर को नहीं..
स्कूल टाइम में
जो पेट दर्द होता है..!!
ना उसका इलाज दुनिया के
किसी डॉक्टर के पास नहीं है
हम इश्क़ की राहों में
कदम बढ़ाते रह गए
और उधर एक ससुरा
दौड़कर उसे अपना बना ले गया..
सुनो कोई पापा की परी फ्री हों तो
प्लीज हिला दो ना
जियो का टवार उड़ के क्युकि मेरा नेट
नहीं चल रहा है सुबह से
पती- काश तुम शक्कर होती
कभी तो मीठा बोलती
पत्नी- काश तुम अदरक होते
कसम से, जी भर के कूटती
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी
लड़की – पापा ये लड़का मुझे पसंद है
पापा- क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ?
लड़का – हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा
पापा- मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो
मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी