Funny Quotes and Shayari in Hindi – फनी और मजेदार स्टेटस, कोट्स हिंदी में

भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को
ले गया राजकुँवर
उपरोक्त गाने से कवि का तातपर्य है की
ये वाली भी गई हाथ से

बीवी पति से सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच
रहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था
पति: बताओ,
साला अभी तक कर रहा है !!

बुजुर्ग कहते हैं
गर्मियों में प्याज खाने से
लू नहीं लगती
लेकिन उन्हें कौन समझाए
प्याज खाने
के बाद गर्लफ्रेंड मुंह नहीं
लगती।

आपका सच्चा
दोस्त वही
है जो आपकी गर्लफ्रेंड
को दीदी बोले
क्योंकि भाभी
बोलने वाले तो आजकल
गेम खेल जाते हैं

सिंगल लोग ही
देर रात तक जागते
हैं….
जानू मानू वाले
तो दस बजे ही लड़
मर कर
सो जाते हैं..

बीवियाँ पेपर वेट की तरह होती
है…
वो आपको फड़फड़ाने तो देती
है…
पर उड़ने नहीं देती!

दूसरी गर्लफ्रेंड बनाने के
चार तरीके
देखो कितने ध्यान से
पढ़ रहे हो पहले
एक तो पटा लो..

कुछ कमीने
दोस्त जबरदस्ती प्यार
करवा देते हैं
वह देख चश्मे
वाली तुझे ही देख
रही है

वो कहती
थी गौर करो मेरे
इश्क पर
मैंने इतना गौर किया
कि उसकी
4-5 सेटिंग का भी पता
चल गया।

इसमें ब्रेकअप
करने की क्या जरूरत
थी
kiss करते वक्त
थोड़ी खैनी ही तो गई
थी मुंह में।

काश..मेरा इश्क उस मुकाम
पर आए,
मैं ” इधर छिकूं
उधर उसको जुकाम आए.!

और बताओ
तुम जिंदगी के मजे ले रहे हो
या जिंदगी तुम्हारे मजे ले रही हैं।

हम उसे अपना बनाते गये
और वो हमें चूतिया
वाह रे दुनिया।

अगर बात करने से प्यार होता तो
आज कस्टमर केयर् वाली
तुम्हारी भाभी होती.!

इतिहास गवाह है जनाब,
खूबसूरत गर्लफ्रेंड हमेशा चुतियो
को ही मिलती हैं.!

मैंने कहा तुम बदल गयी हो
वो बोली हा…फेयर & लवली
खत्म हो गयी है।

वक्त के साथ सब बदल
जाता है पर..
बस बेस्ट फ्रेंड
चुतिया का चुतिया ही रहता है !

मैं भी सिंगल हँ पर पता नहीं
ये प्यार वाले स्टेटस मेरे
दिमाग में आते कहा से है।

प्रोफाइल पिक पर फिदा
होने वाले अक्सर विडियो कॉल पर जुदा
हो जाते है

Leave A Reply

Navigate