Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari | फनी शायरी 2023

इश्क़ की नाव में पहला छेद
तब होता हैं,
ज़ब गर्लफ्रेंड से खूबसूरत
उसकी सहेली हो..!

इस जालिम दुनिया में सब के सब
बेवफा हैं
में मेरे फोन से प्यार करता हूँ और
वो अपने चार्जर से

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था,
कृपया शोर ना करें,
किसी ने उसके नीचे लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे “

पहले लोग मरते थे और
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा ही मर गई है
और लोग भटक रहे हैं

भले ही मुझसे 10 किलो की बोरी लेकर
नहीं भागा जा सकता
लेकिन पॉवर इतना है कि
40 किलो की फलनिया लेकर भाग सकता हूं.

मेरे पड़ोसी का आज ही
नया फोन चोरी हो गया
9 तो मैं उनसे कितनी देर बाद
बोलूं,
कि वो उसका चार्जर है वो
मुझे दे दे

यदि आप सिंगल हैं, और अचानक
कोई सुंदर डीपी वाली का
मैसेज आ जाए,
तो समझ जाना कि, प्रेम ही पूजा है.

चाहा है जिसे टूट कर,
मन करता है
आ जाओ उसे कूट कर…

शक्ल के हिसाब से DP
लगाया करो कन्याओं,
धोखा हो जाता है,
DP रवीना टंडन की और शक्ल
रानू मंडल जैसी..हे

अगर तुम्हें गुड नाईट
बोलकर भी ऑनलाइन
रहती है वो,
तो समझ जाना दस पांच
को और सुलाकर सोती है

कसम खाने से कोई मरता तो दुनिया के
आधे बाबू कब के निपट गए होते,
बाबू तुम्हारी कसम मौसी से बात कर रही
थी,

बिछड़ के एक दूसरे से हम
कितने रंगीले हो गए
मेरी आंखे लाल और उसके
हाथ पीले हो गये

ई-मेल चाहे कितनी भी तरक्की
कर ले.
खबर फैलाने में फीमेल सबसे आगे
रहेगी,

जब बस कंडक्टर बाकी पैसे
टिकट पे लिख देता है
सफर का एंजोय
खत्म कर देता है
साला ध्यान इसी बात
पे रहता है कि भूल ना जाये

तुम सबकी होने वाली बीबी किसी की
बाहों में लेटकर कसम खा रही होगी
कि जानू अब हमें एक दूसरे से
सिर्फ मौत ही जुदा कर सकती है।

समय का पहिया जरूर घूमता है
पहले के जमाने मे एक राजा की
10 रानियां होती थी आज कल हर
रानी के 10-20 राजा होते हैं

अगर तुम किसी को
पूरी शिद्दत से चाहो
तो वो दूसरी कास्ट
के निकल जाते हैं

सबको बोलता था कि गलत
लोगों का साथ छोड़ दो
BC सबने मेरा ही
साथ छोड़ दिया

आजकल लड़कियाँ पढ़ाई छोड़कर रील्स
इसलिए बनाती हैं क्योंकि उन्हें पता है
दुनिया मे कोई न कोई चूतिया उनके लिए
डॉक्टर या इंजीनियर बन ही रहा होगा

मैं अनपढ़ लड़की
से प्यार कर बैठा मेरा
लव लेटर
अपने पापा को
देकर बोली बिजली का
बिल आ गया

Leave A Reply

Navigate