Image Shayari independence day in hindi

Independence Day Image Shayari in Hindi

तीन रंगों का नहीं ये वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय,
यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ,
ये अपना हिंदुस्तान है।

जय हिन्द


दिल में जुनून,
आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकाल जाए,
आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे


फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।

Happy Independence Day

Leave A Reply

Navigate