New Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी – shayarimanch

कैसे बताऊं जज्बात ये मेरे,
मैंने खुद से भी ज्यादा
तुझे चाहा है।

वैसे तो सोया नहीं मैं रात भर
पर तेरा गुड मॉर्निंग वाला मैसेज
देखकर उठ जानें का मन करता है💞

भाभियाँ भी खुबसूरत
होती है,
लड़कियों तुम घमंड
करना छोड़ दो..!

यो कहती है उसे अच्छा लगता हूँ
मैं पर वो आँखें बंद कर लेती है
जब में चूमनें जाता हूँ 💕

नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई है
वरना कभी हम भी होश में जिया करते थे..!

किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे…
मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर सम्भाल
रखा है…!!

नहीं है डर तुम्हें दुनिया जहाँ का
मगर बीवी से डरते हो तुम ।।

प्यार जितना खूबसूरत होता है, उससे भी
ज्यादा खूबसूरत आप हो
प्यार अगर जिंदगी है, तो मेरी
जिंदगी आप हो..!

हुस्न के क़सीदे तो ग़ड़ती रहेंगीं,
महफ़िलें..!!
झुर्रिया भी प्यारी लगे, तो मान लेना
इश्क़ हैं..!!

ये मेरी मोहब्बत की एक
प्यारी सी कहानी है,
इसमें शरीफ सा राजा है,
नटखट सी रानी है ❤️😍

कैसे कहूं की इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
फासले तो क़दमों के है पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम ❤️

मुझे रोता देख मेरे आसूं
साफ करके मुझे हंसने पर
मजबूर कर दे ऐसा हमसफर चाहिए..।

Leave A Reply

Navigate