Romantic Shayari in Hindi | 10+ Best रोमांटिक शायरी हिंदी में !

तेरी मेरी
मोहब्बत पर लोग क्या सोचेंगे
यह भी हम सोचेंगे तो लोग क्या
सोचेंगे..!

इस कदर प्यार तुमसे करते है
तुमको दुल्हन बनायेगे हम।

उफ़ ये गजब की रात
और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बांहो
में होते।

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़
के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार
और देख लूँ 💕💕

खैरियत पूछ लेने से बदलता कुछ
नहीं पर दिल को तसल्ली हो जाती
है किसी को हमारी भी फ़िक्र है।

मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,
जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..😘❣️🥀

सच्चा प्यार वही है जो आँखो से काजल
बहने ना दे 😶
और होंठो पर लिपस्टिक रहने ना
दे..!💋

सनम के साथ सफर बड़ा
हसीन होता है,
वो रास्ता देखकर चलती
है और हम उन्हें देखकर।

मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन हैं,
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी वो हसीन हैं।

आदत सी लग गयी है तुझे
हर वक़्त देखने की.. ❤️
अब इसे प्यार कहते है या पागलपन
ये मुझे पता नहीं..!🙈

दिल बहलाने वाले
हज़ार मिलेंगे,
लेकिन मुझे तो दिल से
चाहने वाला चहिए।

इस कदर प्यार तुमसे करते है
तुमको दुल्हन बनायेगे हम।

सांस तो लेने दिया
करो
आंख खुलते ही याद आ
जाते हो..! ❤️🥀

तेरी कोमल जवानी को
कही मेरी नज़र न लगे
मेरी दुआ है लाखों बरस तू
सोलह बरस की रहे..!

उफ़ ये गजब की रात
और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बांहो
में होते।

Leave A Reply

Navigate