Top 10 Funny Shayari

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
😁😝🤣😂😂

फूल है गुलाब का
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
😝😝😂😂🤣🤣

मैंने कहा तुम बदल गयी हो
वो बोली हा…फेयर & लवली
खत्म हो गयी है।

कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।
😝😝🤣🤣😂

वक्त के साथ सब बदल
जाता है पर..
बस बेस्ट फ्रेंड
चुतिया का चुतिया ही रहता है !

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
😁😁😝😝😂🤣

मैं भी सिंगल हँ पर पता नहीं
ये प्यार वाले स्टेटस मेरे
दिमाग में आते कहा से है।

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता.!
😝😝😂🤣🤣

प्रोफाइल पिक पर फिदा
होने वाले अक्सर विडियो कॉल पर जुदा
हो जाते है

Whatsapp ki बीमारी
: एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..
राहगीर : क्यों मार रहे हो इस को …????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
तुम बाप बन गये हो ….” साले ने उसको भी 50 लोगो को
forward कर दिया.

देखो Successfull इंसान वही है,
जिसके पास घरवाली बाहरवाली
और इंस्टाग्राम वाली तीनों है बाकी
सब मोहमाया है।

हल्की हल्की बारिश हो रही है
कुछ अच्छा खाने का मन करने लगा..
बीबी से कहा- जो सबसे अच्छा
बनाती हो वही बनाओ, फिर क्या
मुँह बना के बैठ गई

भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,
लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा..!!

बरसात की धुन सुनकर
बहक मत जाना बेटा!
यहां बिजली चमकी लिपट गए हम नहीं,
निपट गए हम होता है.

मास्टर जी – गजल और भाषण में क्या अंतर होता है…?
छात्र – पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है
और बीवी का हर शब्द भाषण…

Leave A Reply

Navigate