Top 10 Funny Shayari | Funny Shayari in Hindi | बेस्ट फनी शायरी इन हिंदी

इतनी हसीं, इतनी दिलकश,
वो सबसे जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा, पर
वो शादीशुदा निकली…!!

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूं
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई गम नहीं
यही फॉर्मूला दूसरी पे भी try कर सकता हूं

एक राजा ने ज्योतिषी को ‘बुलाया और
बुलाते ही जेल में डाल दिया
ज्योतिषी :- मेरा गुनाह क्या है?
राजा:- यही कि अगर तुम्हेंअपना भविष्य * पता होता तो तुम
आते ही क्यों

जिन्दगी में एक लड़की आई,
जिसका नाम था- दीक्षा..
उसने ऐसा धोखा दिया कि
अब मांग रहा हूं भिक्षा..

लड़का :- क्या तुम मेरी मम्मी से हर रोज लड़ाई करने वाली बनोगी
फलानी :- मम्मी से तो प्यार से रहूंगी लड़ाई तो तुमसे करूंगी।

शादी क्या होती है ? ये समझने
के लिए . एक वैज्ञानिक ने शादी
कर ली
अब उसको समझ नही आ
रहा कि विज्ञान क्या होता है..

प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जाएंगे,
प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से
भी दर्शन हो जायेंगे ?

मैं कल रेस्टोरेंट में खाना खाने
गया एक लड़की आई और हस कर बोली आप सिंगल हो
मैंने भी हस कर कहा जी हा इतना कहते
ही वो सामने वाली कुर्सी लेकर
चली गई

आप जिसके चक्कर में हो
वो किसी और के चक्कर में है
यही प्रेम चक्र है,
और जो इसमें पड़ गया
वो घनचक्कर है…

Leave A Reply

Navigate