माना बहुत परेशान करते
हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा
करते हैं। 💞
सुना है तुम लेते
हो बदला हर बात का,
आजमायेगे कभी तेरे होठों को
चुम कर ! 🙈❤️😍
सज़दे में हम और क्या माँग लें ख़ुदा से
जब उसने तुम्हें दे ही दिया है
तो बचा ही क्या है..।
धारा तीन सौ सात लगनी
चाहिये तेरी निगाहों पर,
यूँ देखना भी कत्ल की कोशिशों
में शुमार होता है !!
इजहार-ए-इश्क करू या
पूछ लूं तबियत उनकी
ऐ दिल कोई तो बहाना
बता उनसे बात करने का।
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी
कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते हो।
उसने पूछा की👰
हमारी 💓 चाहत में मर सकते हो,
हमने 🧑🏻💼कहा की,
हम मर गए तो तुम्हें ❤️ चाहेगा कौन.!
ना लफ्जों में कहेंगे
ना इशारों में कहेंगे
हमें तुमसे बेइन्तहा “मोहब्बत” है
ये बात हम हजारों में कहेंगे।
सुनो न.
खूबसूरत हो तुम इसलिये
मोहब्बत नहीं है तुमसे,
मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत हो तुम..!
यूँ ख्वाब बनकर,
नींदों में ना आया करो
समझदार बनो,
खुद आ जाया करो. 😝🙈
मेरे नाम को तुम्हारे नाम
का सहारा चाहिये ..!
समझ गये हो या कोई
और इशारा चाहिये ..!!❤️
कहाँ से लायी हो
इतनी प्यारी आंखे
जब भी देखता हूँ,
इसमे खो जाता हूँ।