Top 15+ Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

तुम वक्त-वक्त पर प्यार की
दवाईयाँ दिया करो,
मुझे आदत है रोज़ तेरे प्यार
में बीमार होने की ❤️🥀

आज हम दोनों को फ़ुर्सत है, चलो इश्क़ करें
इश्क़ दोनों की ज़रूरत है, चलो इश्क़ करें

जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🌹

आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।

तुम कुछ इस तरह दिल
में बसे हो कि,
खुद से पहले तुम्हारा ख्याल
आता है..!!❣️

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की
खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है।❣️

साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे
ये ठान लिया हैं,
तेरे हंसते मुखड़े को ही
जिंदगी मान लिया है।🌹

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

हर जन्म में मुझे सिर्फ तू ही मिले “
ये दुआ है मेरी रब से..!

जब मुझे प्यास लगती हैं न
तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।


ऐसा लगता है तुझे सारी उम्र!
ऐसे ही देखता रहूं !!

तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत
जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चुुमने को

Leave A Reply

Navigate