खुदा ने हुस्न दिया है तो क्या
मार डालोगी।
दिल ❤️ मुझको न दोगी तो क्या
आचार डालोगी।
प्यार क्या होता हैं, हमें कहा
पता था,
बस एक दिन तुम दिखे
हमें और हम खो गये..!
तुम्हारी गोद में रखकर सर,
मुझे घंटों बातें करनी है तुमसे ।
कहीं बैठी वो मेरा जिक्र कर मुस्कुरा
रही होगी, वरना…
ये हिचकी सुबह से यूँ ही तो नहीं आ
रही होती।
किसी एक का होकर रहना ही,
प्यार कि असल खूबसूरती हैं ..!!❣️
आँखे, नजरें और आवाज काफी कुछ हैं
याद रखने के लिए,
किसने कहा कि प्यार करने के लिए छूना
जरूरी है।❤️😊
रूठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की हम चाहत रखते है,
यूही नहीं चाहते तुमको, तुम्हारी
हर बात दिल में रखते है😒❤️
ना दिन, ना रात
ना नींद, ना ख्वाब
जानू अब तो बस आप ही
आप…🌹
बार-बार ढूंढ़ती हूँ
नोटिफिकेशन तेरे नाम की
जब तू ही ना देखें तो
मेरी शायरी किस काम की ❣️💕
जब तुम्हे मेरा ख्याल
आए तो,
बस तुम अपना
ख्याल रखना।
मोहब्बत का कोई इरादा
तो नही था…!!
ऐ दिलनशीं… देखी जो तेरी अदा
तो नीयत बदल गई…!!
आँखों मे नजर आती है
होठों पर महक जाती है
लाख छुपाओ मोहब्बत को मगर
अदाओं से झलक जाती है।
अकेली वारिस हो तुम,
मेरी बेशुमार चाहतों की ।
किसी के पैगाम को ज़रा
प्यार से पढ़ा कीजिये।
किसी की चाहत का
एहसास किया कीजिये ।
हम तो ☺️ तुमसे इश्क
करेंगे 🥰
“मेरी जान” बेशर्म बनके
❣️I Love You❣️
दिल में उसकी चाहत और
लबों पे उसका नाम है।
वो वफ़ा करे ना करे
जिन्दगी अब उसी के नाम है।
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक,
जमाने में हर बात होती ।
तो बस मैं होता वो होती,
और सारी रात बरसात होती ।।