बड़ी कोशिशो के बाद मेरे घर
आई थी वो..
और मम्मी बोली जा बेटा दीदी के
लिए पानी ले आ!
नेताजी चिल्ला
चिल्ला कर कह रहे थे..
हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए।
जो चीज तुम्हें अच्छी लगे, ले लो ।
यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की
दूकान लूट लो ।
यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे
अच्छा सिला कोट उठा लो
भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे
उतरे और चिल्लाए –
अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया
फिल्मों में गर्लफ्रेंड हंसती है तो
बारिश होने लगती है
और यहां मेरी पड़ोसन ठहाके मार
कर हंस रही है तो भी, बूंदा बांदी भी
नहीं. ये कैसा इंसाफ है
Wife – कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband – बिलकुल प्रियंका चोपरा
Wife (खुश होते हुए ) – कौनसी वाली क्रिश वाली या
डॉन वाली?
Husband “बर्फी” वाली
बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था
मोहब्बत की राहों में
वो लोग सौ कदम आगे हैं
जो बहला फुसलाकर
गर्लफ्रेंड से रिचार्ज करवा लेते हैं
बीवी पति से सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच
रहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था
पति: बताओ,
साला अभी तक कर रहा है !!
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
😁😁😝😝🤣😂
भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को
ले गया राजकुँवर
उपरोक्त गाने से कवि का तातपर्य है की
ये वाली भी गई हाथ से
अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
😝😝😂😂🤣🤣
न दिल होंगा दुखी कभी
न होंगे तुम जुदा…
कुवारियों के चक्कर में ना पड़ो
पटाओ शादीशुदा।
मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे ।
😝😝😂😂🤣🤣
जिंदगी का असली मजा तो
लाइन मारने में है
ये प्यार व्यार करके किसका
भला हुआ है बे..!
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में ।
😝😂🤣🤣😂
गाने सुनकर सोना और ताने
सुनकर उठना
वाह क्या मस्त झंड जिंदगी
है ना मेरी