भाई की कलाई पर राखी बाँधे बहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना ।
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षा बंधन का त्यौहार |
हैप्पी रक्षा बंधन
रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनो में कितना है प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
बहनों को भाईयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
आप सबको राखी का त्यौहार मुबारक हो।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें और बधाईयां
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहनो को भाइयों का साल मुबारक
भाइयों को वहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको सखी का ये पावन पर्व मुबारक
हैप्पी रक्षाबंधन
रक्षाबन्धन का त्यौहार है.
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई बहन का प्यार है
रक्षाबंधन की शुभेक्षाएं
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
Happy Raksha Bandhan
ढेर सारी खुशियो से भरा हो राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा बाल भी बांका ना हुआ जब जब चली आंधी है,
मेरी बहन ने मेरी कलाई पे कस के राखी बांधी है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।